रविवार, 12 जुलाई 2009

प्रकाशमय हो सारा संसार …

प्रकाशमय हो सारा संसार …

चारो ओर फैला अंधेरा है,
आओ कोशिश करे इस अंधेरे को हरने की,
आओ एक दीप हम जलाएँ, एक दीप तुम जलाओ,
कुछ अंधेरा हम हरें, कुछ तुम हरो …

शुभकामनाओं के साथ,

आपका,

केशव सिंघल