सोमवार, 29 जून 2015

एक नजर यह भी ....




वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर का उद्‍घाटन पिछले वर्ष 2014 में होना था, पर तैयारियाँ पूरी न होने के कारण उद्‍घाटन कार्यक्रम संपन्न नही हो पाया. यह ट्रॉमा सेंटर यूपीए - 2 के कार्यकाल में 2013 में ही तैयार हो गया था, जो उद्‍घाटन समारोह की बाट जो रहा है. 28 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों ट्रॉमा सेंटर का उद्‍घाटन होना था और इस बार बारिश की वजह उद्‍घाटन फिर टल गया.

2013 में तैयार ट्रॉमा सेंटर का उद्‍घाटन मोदी सरकार अपने कार्यकाल के 13 महीनों में भी नही कर पाई है. यहाँ महत्वपूर्ण यह भी है कि वाराणसी नरेन्द्र मोदी का संसदीय निर्वाचन क्षेत्र भी है.

- केशव राम सिंघल

कोई टिप्पणी नहीं: