बुधवार, 18 अगस्त 2021

घटनाक्रम और खबरें - अफगानिस्तान में फिर से तालिबान - # १

 अफगानिस्तान में फिर से तालिबान - #

'''''''''''''

घटनाक्रम और खबरें  

''''''''''''''

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा रविवार १५ अगस्त २०२१ को उस समय पूरा हो गया, जब तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कब्जा कर लिया। (१५ अगस्त २०२१)

------

काबुल में कब्जे के बाद खून खराबे से बचने के लिए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान छोड़ दिया। समाचार एजेंसियों ने अनुमान लगाया कि राष्ट्रपति अशरफ गनी तजाकिस्तान चले गए हैं। (१५ अगस्त २०२१)

------

खून खराबे से बचने के लिए काबुल में सेना के कमांडर ने तालिबान लड़ाकों के समक्ष समर्पण पात्र पर हस्ताक्षर कर दिए। (१५ अगस्त २०२१)

------

जलालाबाद में गवर्नर ने तालिबान के समक्ष सरेंडर किया। (१५ अगस्त २०२१)

------

मजारे--शरीफ शहर को हथियाने और जलालाबाद पर नियंत्रण करते हुए तालिबानियों ने काबुल का पूर्वी संपर्क काट दिया और तेजी के साथ वे काबुल की और बढ़े। काबुल के स्थानीय लोगों ने कहा कि तालिबानी लड़ाके काबुल में घुस गए हैं। (१५ अगस्त २०२१)

------

बगराम एयरबेस पर तालिबान का कब्जा हुआ। (१५ अगस्त २०२१)

------

सत्ता हस्तांतरण के लिए मुल्ला अब्दुल गनी बरादर दोहा (क़तर) से काबुल (अफगानिस्तान) पहुँच गए। अफगानिस्तान के पूर्व आतंरिक मंत्री अली अहमद जलाली नई अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण एक-दो दिन में हो सकने की संभावना है। आठ सप्ताह से भी काम समय में तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान में अपना दबदबा बना लिया। अफगानिस्तान के लगभग ९० प्रतिशत से ज्यादा हस्से पर तालिबान का कब्जा हो गया।  (१५ अगस्त २०२१)

-----

ऐसी खबरे आयी कि कंधार में तालिबानी लड़ाके गश्त लगाते घूम रहे थे और जश्न मना रहे थे। (१५ अगस्त २०२१)

------

अमेरिकी दूतावास के ऊपर धुंआ उठता हुआ देखा गया। काबुल की सीमाओं पर रविवार १५ अगस्त २०२१ को तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका ने काबुल स्थित दूतावास से अपने राजनयिकों को चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाल लिया। (१५ अगस्त २०२१)

------

तालिबान ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके लड़ाके राजधानी काबुल की घेराबंदी कर सीमाओं पर खड़े हैं।

------

भारत सरकार ने रविवार १५ अगस्त २०२१ को डर और दहशत से घिरे काबुल से अपने सैकड़ों अधिकारियों और नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकालने के लिए आपात योजना बनाई। यह निर्णय लिया गया कि भारतीय दूतावास में अपने कर्मचारियों और भारतीय नागरिकों के जीवन को किसी भी जोखम में नहीं डालेगी। भारत सरकार अफगानिस्तान में तेजी से हो रहे घटनाक्रम पर बहुत करीब से नजर रखे हुए है। (१५ अगस्त २०२१)

-----

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तालिबान के काबुल प्रवेश करने से पहले अपनी सफाई देते हुए कहा - आखिर, कब तक रुकती हमारी सेना।

 एक हो या पांच और साल …… अमरीकी सैन्य उपस्थिति से अफगानिस्तान में कोइ फर्क नहीं पड़ता अगर अफगान सेना अपने देश को नहीं संभाल सकती। दूसरे देश के नागरिक संघर्ष के बीच में हमारी एक अंतहीन मौजूदगी मुझे स्वीकार्य नहीं थी। (१५ अगस्त २०२१)

------

तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता अपने कब्जे में ले ली है। राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने अफगानिस्तान में युद्ध समाप्ति की घोषणा कर दी है। (१६ अगस्त २०२१)

------

तालिबान ने घोषणा की है कि अफगानिस्तान में युद्ध समाप्त हो गया है क्योंकि उसके लड़ाके राजधानी काबुल में घुस गए और राष्ट्रपति अशरफ गनी रविवार को देश छोड़कर भाग गए। दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने अल जजीरा को बताया कि समूह अलग-थलग नहीं रहना चाहता और कहा कि अफगानिस्तान में नई सरकार के प्रकार और रूप को जल्द ही स्पष्ट कर दिया जाएगा। (१६ अगस्त २०२१)

-----

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार १६ अगस्त २०२१ को तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने का स्वागत किया। उन्होंने तालिबान की वापसी को 'दासती की जंजीरों को तोड़ने वाला' बताया है। महिलाओं, युवाओं और आधुनिकतावादी विचारों को मानने वाले लोगों के लिए खतरनाक तालिबान का चीन और ईरान ने भी स्वागत किया है। (१६ अगस्त २०२१)

------

एक तरफ चीन ने उम्मीद जताई है कि तालिबान का शासन स्थायी होगा। (१६ अगस्त २०२१)

------

ईरान का कहना है कि अमेरिका की हार से स्थायी शांति की उम्मीद जगी है। (१६ अगस्त २०२१)

-----

अफगानिस्तान की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक १६ अगस्त २०२१ को हुई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अपील की है कि अफगानिस्तान में वैश्विक आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए पूरी दुनिया को एकजुट होना होगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होना होगा कि अफगानिस्तान को दोबारा कभी आतंकवादी संगठनों के लिए सुरक्षित पनाहगाह या मंच के तौर पर इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने हिंसा पर पूरी तरह से रोक लगाने का अनुरोध करते हुए कहा कि मैं सभी पक्षों को अफगानिस्तान के नागरिकों की रक्षा के लिए उनके दायित्वों की याद दिलाता हूँ। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने यह भी कहा कि मैं सभी दलों से, खासकर तालिबान से, अनुरोध करता हूँ कि लोगों की जान बचाने की हरसंभव कोशिश करें और सुनिश्चित करें कि मानवीय जरूरतें पूरी हों। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के चलते सैकड़ों-हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में देशभर के प्रांतों में आतंरिक रूप से विस्थापित लोग बड़ी संख्या में आए हैं।  ये लोग वहां असुरक्षित महसूस कर रहे थे और लड़ाई के दौरान भाग गए थे। (१६ अगस्त २०२१)

-----

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में सोमवार १६ अगस्त २०२१ को कहा कि अफगानिस्तान में अराजक हालात बने हुए हैं। अफगान लोगों में भय व्याप्त है। भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, हम वहॉं के घटनाक्रम को लेकर काफी चिंतित हैं। (१६ अगस्त २०२१)

-----

अफगान राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् से अपील की कि तालिबान सरकार को मान्यता न दें। (१६ अगस्त २०२१)

-----

काबुल हवाईअड्डे पर देश छोड़कर जाने की भगदड़ में लोग विमानों के दरवाजे पर लटक गए। इस दौरान एयरपोर्ट पर लाशें भी मिलीं। काबुल एयरपोर्ट पर पांच लोगों की मौत हुई। (१६ अगस्त २०२१)

-----

काबुल में रूस के दूतावास ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रूस की आरआईए न्यूज एजेंसी ने १६ अगस्त २०२१ को अपने दूतावास के हवाले से बताया कि गनी अफगानिस्तान से भागते समय अपने साथ चार कारण और हेलीकॉप्टर में नकदी (Cash) भरकर ले गए हैं। नकदी इतनी ज्यादा थी कि वो जब हेलीकॉप्टर में नहीं आई तो उसे हेलीपेड पर ही छोड़ दिया गया। इससे पहले तालिबान ने भी दावा किया कि उसे काबुल एयरपोर्ट पर काफी नकदी मिली है। (१६ अगस्त २०२१)

-----

अफगानिस्तान में तालिबान की हुकूमत से घबराए लोग किसी भी तरह अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं। अफगानिस्तान छोड़ने के लिए लोग एयरपोर्ट पर जमा हो गए। अमेरिकी वायुसेना का सैन्य विमान जैसे ही उड़ने के लिए आगे बढ़ा, लोगों की भीड़ रनवे पर विमान के साथ चल रही थी। विमान के उड़ान भरने से पहले कुछ लोग टायरों के ऊपर बनी जगह पर सवार हो गए। विमान जब ऊँचाई पर पहुँच गया तो लोगों ने संतुलन खो दिया। तीन लोगों की आसमान से गिराने से मौत हो गयी। बाद में उनके शव मकानों की छत पर मिले। अफगानिस्तान में हालात काफी बिगड़ चुके हैं। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन सहित ६४ देशों ने तालिबान से गुहार लगाई है कि जो नागरिक अफगानिस्तान में नहीं रहना चाहते हैं, उन्हें देश छोड़कर जाने दिया जाए। (१६ अगस्त २०२१)

-----

अमेरिका ने देर रात काबुल में एक हजार सैनिक तैनात करने की घोषणा की है। अफगानिस्तान से नागरिकों को निकालने में ये सुरक्षा देंगे। (१६ अगस्त २०२१)

-----

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी बिलिकेन ने कहा कि यदि तालिबान महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करे और आतंकवाद को बढ़ावा दे तो अमरीका तालिबान के साथ काम करने को तैयार है। (१६ अगस्त २०२१)

-----

तालिबान के प्रवक्ता शाहीन सुहैल ने कहा - हम हिन्दुओं और सिखों को सुरक्षा देंगे। उम्मीद है कि भारत अपना रुख बदलेगा। (१६ अगस्त २०२१)

-----

३२० सिखों ने काबुल गुरूद्वारे में शरण ली। (१६ अगस्त २०२१)

-----

राजधानी काबुल में ज्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। तालिबान लड़ाके प्रमुख चौराहों पर गश्त लगा रहे हैं। गाड़ियों की चैकिंग कर रहे हैं। (१६ अगस्त २०२१)

-----

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती तोरखाम बॉर्डर को बंद कर दिया है। इसके बावजूद सैकड़ों शरणार्थी आश्रय के लिए डेरा जमाए हुए हैं। (१६ अगस्त २०२१)

-----

अफगानिस्तान में कुछ स्थानों पर तालिबानी लड़ाकों द्वारा लूटपाट की घटनाऍं भी सामने आई। तालिबानी आम लोगों से हथियार भी जब्त कर रहे हैं। (१६ अगस्त २०२१)

-----

भारत सरकार अभी 'ठहरो और इंतज़ार करो' की नीति पर चल रही है। भारतीय दूतावास और अन्य दफ्तरों को खाली करा लिया गया है, लेकिन समझा जाता है कि भारत सरकार गुप-चुप तालिबान के साथ संवाद का प्रयास कर रही है। जब १९९६ में तालिबान ने कब्जा जमाया था, तब भारत सरकार ने तालिबान के साथ कोइ संवाद नहीं किया था। (१६ अगस्त २०२१)

-----

वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ प्रदर्शन हुए, जिसमें अफगान मूल के सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जो बाइडन ने अफगान जनता को धोखा दिया है। (१६ अगस्त २०२१)

-----

जर्मन सरकार ने तालिबान से संयम बरतने, अफगान लोगों की सुरक्षा करने और उन तक मानवीय सहायता पहुंचने देने का आग्रह किया है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के प्रवक्ता ने सोमवार १६ अगस्त २०२१ को कहा कि जर्मनीअफगान लोगों के भविष्य और पूरे देश के विकास के प्रति चिंतित है।स्टीफेन सीबर्ट ने कहा, “पश्चिमी समुदाय के देशों के सालों तक चले अभियान के परिप्रेक्ष्य में देखें तो यह घटनाएं अच्छी नहीं हैं।सरकार ने यह भी कहा कि वह दूतावास के सभी कर्मचारियों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर रही है जिन्हें काबुल से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। (१६ अगस्त २०२१)

-----

अफगानिस्तान के काबुल में हामिद करजई हवाईअड्डे पर देश पर तालिबान का कब्जा होते ही एक भयावह दृश्य देखने को मिला। बिजनेस इनसाइडर ने बताया कि सोमवार को एक वीडियो में भीड़ को हवाई अड्डे पर एक जेट ब्रिज पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है, जो टरमैक पर खड़े एक विमान में चढ़ने के लिए अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे थे और इस कोशिश में लोगों के बीच धक्का-मुक्की हो रही थी। वीडियो को सोमवार १६ अगस्त 2021 सुबह बीबीसी साउथ एशिया ब्यूरो चीफ निकोला करीम ने ट्विटर पर पोस्ट किया। करीम ने लिखा कि यह शायद अफगानिस्तान से देखी गई सबसे दुखद तस्वीरों में से एक है। ऐसे लोग जो हताश और परित्यक्त हैं। कोई सहायता एजेंसी नहीं, कोई संयुक्त राष्ट्र नहीं, कोई सरकार नहीं। कुछ भी नहीं। भीड़ जिस प्लेन पर जबरदस्ती चढ़ती दिख रही है वह काम एयर जेट है। काम एयर एक निजी अफगान एयरलाइन है, जो घरेलू और साथ ही मध्य पूर्व और एशिया में कहीं और गंतव्यों के लिए उड़ान भरती है। (१६ अगस्त २०२१)

-----

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वैलेस ने कहा कि सरकार अगले दो दिनों में अफगानिस्तान से १५०० और लोगों को बाहर निकालने की योजना बना रही है। उन्होंने सोमवार १६ अगस्त २०२१ को कहा कि ब्रिटिश नागरिकों को लेकर पहला विमान ब्रिटेन पहुँच चुका है। विभिन्न देश अपने राजनयिकों, अफगान कर्मचारियों और उनके परिवारों को काबुल से बाहर निकालने के लिए प्रयासरत हैं। वैलेस ने उम्मीद जताई कि सरकार एक दिन में करीब १००० लोगों को बाहर निकाल सकेगी जिसमें ब्रिटिश नागरिकों का सहयोग करने वाले अफगानी नागरिक भी शामिल हैं।  (१६ अगस्त २०२१)

-----

१६ अगस्त २०२१ को काबुल हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग अफगानिस्तान छोड़कर जाना चाहते थे और किसी भी तरह विमान में चढ़ाने के लिए लोग बेताब थे। काबुल हवाई अड्डे पर अराजकता और भ्रम की स्थिति रही, क्योंकि हजारों अफगान देश छोड़कर जाना चाहने के इच्छुक थे। १६ अगस्त २०२१ को काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिक प्रभारी थे और वे कथित तौर पर सैन्य उड़ानों में अमेरिकी दूतावास के कर्मचारियों को अफगानिस्तान से निकालने में प्राथिमकता दे रहे थे। काबुल हवाई अड्डे पर भीड़ काफी अधिक थी और वहां फायरिंग भी हुई। एक अधिकारी के हवाले से कहा गया, 'भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई है. फायरिंग केवल अराजकता को शांत करने के लिए की गई थी।' (१६ अगस्त २०२१)

-----

तालिबान नेताओं ने ट्विटर (twitter) का सहारा लिया है, वे अंतरराष्ट्रीय केबल नेटवर्क पर दिखाई दिए और आश्वासन देने के लिए उन्होंने एक समाचार सम्मेलन (news conference) आयोजित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अफगानिस्तान में अपने अधिग्रहण के बाद प्रतिशोध में हत्या नहीं करेंगे या संपत्ति जब्त नहीं करेंगे। अपने पहले समाचार सम्मेलन में, एक प्रवक्ता ने कहा कि वे महिलाओं को काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देंगे - लेकिन "इस्लामी कानून की सीमा के भीतर।" फिर भी, तालिबान का रिकॉर्ड एक हिंसक और दमनकारी भविष्य की चिंताओं को जन्म देता है। काबुल में अफ़ग़ान महिलाएँ अपने घरों में बंद रहीं, वे अपने जीवन और अपने भविष्य के लिए डरी हुई हैं। जब १९९६ से २००१ तक तालिबान सत्ता में थे, तो उन्होंने महिलाओं और लड़कियों को अधिकतर नौकरी करने या स्कूल जाने से रोक दिया था। (१७ अगस्त २०२१)

-----

अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात की समीक्षा के लिए मंगलवार १७ अगस्त २०२१ को नई दिल्ली में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आने वाले हर अल्पसंख्यक की मदद की जाएगी। बैठक में इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे। इसके अलावा विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला और अफगानिस्तान में भारत के राजदूत आर टंडन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आने वाले दिनों में अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत को केवल अपने नागरिकों की रक्षा करनी चाहिए, बल्कि हमें उन सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों को भी शरण देनी चाहिए जो भारत आना चाहते हैं, और हमें हरसंभव मदद भी प्रदान करनी चाहिए। मदद के लिए भारत की ओर देख रहे हमारे अफगान भाइयों और बहनों की मदद की जाए। (१७ अगस्त २०२१)

-----

भारत की तरफ से फिलहाल अफगानिस्तान में सरकार गठन की प्रक्रिया पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा तालिबान के रुख को भी देखा जा रहा है। प्रदानमंत्री मोदी करीब से अधिकारियों के संपर्क में बने हुए हैं और भारतीयों के निकाले जाने की जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी भारतीयों को जल्द से जल्द सुरक्षित अफगानिस्तान से बाहर निकालें।  इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार १७ अगस्त 2021 को विदेश मंत्रालय की ओर से 24 घंटे चलने वाले विशेष अफगानिस्तान सेल के नंबर भी जारी किए। (१७ अगस्त २०२१)

------

भारत ने अफगान नागरिकों के लिए इमरजेंसी -वीजा की घोषणा की है। किसी भी धर्म को मानने वाले अफगान नागरिकों के लिए -वीजा की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध होगी। यह वीजा छह महीनों के लिए वैध होगा। (१७ अगस्त २०२१)

-----

काबुल में भारतीय राजदूत एवं दूतावास के कर्मियों समेत 120 लोगों को लेकर भारतीय वायुसेना का एक विमान मंगलवार १७ अगस्त २०२१ को अफगानिस्तान से भारत पहुंचा। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत सभी भारतीयों की अफगानिस्तान से सकुशल वापसी को लेकर प्रतिबद्ध है और काबुल हवाईअड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों की बहाली होते ही वहां फंसे अन्य भारतीयों को स्वदेश लाने का प्रबंध किया जाएगा। (१७ अगस्त २०२१)

-----

अमेरिकी वायुसेना ने  बताया - काबुल से निकले विमान के लैंडिंग गियर व्हील वेल में शरीर के टुकड़े मिले। वे इसकी जाँच करेंगे। (१७ अगस्त २०२१)

-----

मंगलवार १७ अगस्त २०२१ को काबुल एयरपोर्ट पर अमरीकी सेना ने व्यवस्थाओं को काफी हद तक काबू कर लिया है। एयरपोर्ट पर आवाजाही रही, लेकिन आपाधापी नहीं दिखी। (१७ अगस्त २०२१)

-----

 

- केशव राम सिंघल

 

#अफगानिस्तान_में_फिर_से_तालिबान

 

साभार स्रोत -

 

- दैनिक राष्ट्रदूत

- आउटलुक पत्रिका

- राजस्थान पत्रिका

- दैनिक नवज्योति

- दैनिक भास्कर

- पंजाब केसरी

- अन्य पत्र-पत्रिकाएं, इंटरनेट और टीवी समाचार

 

कोई टिप्पणी नहीं: